विकास दूबे एनकाउंटर केस में पुलिस को मिली क्लीन चिट, शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट
बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे का एनकाउंटर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दे दी गई है।
बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे का एनकाउंटर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दे दी गई है। जिला प्रशासन के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में सभी एनकाउंटर सही माने गए हैं और पुलिस को क्लीन चिट दी गई है। डीएम आलोक तिवारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश से कानपुर लाते समय रास्ते में गाड़ी पलटने पर पुलिस कर्मी की पिस्टल लूटकर भागते समय विकास दुबे एनकाउंटर में ही मारा गया था। विकास दूबे के एनकाउंटर पर कई सवाल उठाए गए। जिसके बाद इस एनकाउंटर पर जांच के आदेश दिए गए।
जानने योग्य है कि 2 जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में विकास दूबे ने सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास के दो साथियों अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडेय को एनकाउंटर में मार गिराया था। इतना ही नहीं विकास दूबे के खास अमर दूबे और प्रभात पांडेय को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
इसके बाद मध्य प्रदेश में पकड़े गए विकास दुबे को पुलिस कानपुर लेकर आ रही थी, लेकिन रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस दौरान विकास पुलिसकर्मी की पिस्टल लूटकर भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया।