पपला के बाद पुलिस ने लॉरेंस गैंग पर कसी नकेल, 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

पहले गैंगस्टर पपला गुर्जर पर नकेल कसा तो वहीं अब पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के गैंग (Lawrence Gang) के 8 बदमाशों को धर दबोचा है.

पपला के बाद पुलिस ने लॉरेंस गैंग पर कसी नकेल, 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस इन दिनों कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टर पर शिकंजा कस रही है. पहले गैंगस्टर पपला गुर्जर पर नकेल कसा तो वहीं अब पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के गैंग (Lawrence Gang) के 8 बदमाशों को धर दबोचा है. अब तक पुलिस लॉरेंस गैंग के 17 बदमाशों को पकड़ चुकी है.


जिला पुलिस ने पिछले 2 महीने के भीतर व्यापारियों को वर्चुअल कॉल के जरिये डरा धमकाकर रंगदारी (Extortion) मांगने वाले एक बड़े गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह बदमाश जेल में बंद राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस अब तक इस गिरोह के कुल 17 बदमाशों को दबोच चुकी है. लेकिन आठ बदमाश पहली बार एक साथ पकड़ में आये हैं.


पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत ने जानकारी दी कि पिछले साल नवंबर में लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Gang) ने हैंडलूम व्यापारी शुभम गुप्ता से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांगी थी. बाद गुप्ता को डराने के लिये उन पर फायरिंग भी की गई थी. उसके बाद दिसंबर में रायसिंहनगर में फाइनेंसर राकेश कुमार उर्फ लाला के ऊपर भी इसी गैंग के लोगों ने फायरिंग की. यह गैंग व्यापारियों को फायरिंग के जरिये डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का गोरखधंधा करता है.

पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि व्यापारियों को डरा धमका कर फिरौती वसूलने वाले इस गिरोह को भारत के बाहर यूके, थाईलैंड और कनाड़ा में बैठे लोगों के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है. पुलिस इसकी पूरी में पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह के बदमाशों को फिलहाल आशीष विश्नोई लीड करता है. यह अपने गिरोह में उन युवकों को शामिल करता है जो बेरोजगार हैं या जिन्हें बेरोजगारी की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.


साथ ही पुलिस की तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि गिरोह के ज्यादातर बदमाश पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा हैं जो पैसों के लालच से अपराध के दलदल में फंस गये. इस गिरोह के 8 सदस्यों से पूछताछ के दौरान श्रीगंगानगर सहित हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में हुई कई वारदातों के कबूलनामे की उम्मीद जताई जा रही है.