देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को C कैटेगरी में मिलेगी जॉब

अब पदक विजेता खिलाड़ी सरकारी सेवा के जरिए भी प्रदेश की खुशहाली का हिस्सा बनेंगे।

देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को C कैटेगरी में मिलेगी जॉब

देश- विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सीएम गहलोत ने खास सौगात दी है। अब पदक विजेता खिलाड़ी सरकारी सेवा के जरिए भी प्रदेश की खुशहाली का हिस्सा बनेंगे। प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने की शुरूआत प्रदेश सरकार की ओर से की गई और इसी के तहत पिछले दिनों दिवाली से पहले सरकार की ओर से ग्रेड ए और ग्रेड बी में 29 खिलाड़ियों को नौकरी की सौगात दी गई. अब खेल विभाग की ओर से ग्रेड सी में करीब 450 खिलाड़ियों को नौकरी देने की कवायद की जा रही है.

सी कैटेगरी में खेल विभाग को करीब 1500 से 2 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद अब इन आवेदनों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है. खेल विभाग को आवेदनों की स्क्रीनिंग में करीब डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। ऐसे में सी कैटेगरी में स्क्रीनिंग का काम पूरा होते ही नौकरी देने की तैयारी शुरू की जाएगी।

आउट ऑफ टर्न नौकरी को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि ‘ए कैटेगरी और बी कैटेगरी में नौकरी देने का काम पूरा कर लिया गया है और सी कैटेगरी में करीब 2 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों (Players) की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है क्योंकि इनमें से करीब 450 खिलाड़ियों को ही नौकरी दी जानी है। ऐसे में स्क्रीनिंग का काम पूरा होने के साथ ही नौकरी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।