पायलट ने CM गहलोत के गढ़ जोधपुर में किया शक्ति प्रदर्शन, 100 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला
जिस तरह से 100 से ज्य़ादा गाड़ियों के काफिले के साथ वे जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे, इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हैI
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया हैं, ये शक्ति प्रदर्शन इस बार कहीं और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में किया है। पायलट ने जसोल हाउस जा कर पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धांजलि दी और पुत्र मानवेंद्र सिंह को ढाढस बंधाया. लेकिन जिस तरह से 100 से ज्य़ादा गाड़ियों के काफिले के साथ वे जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे, इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हैI इसे पायलट के शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्री जसवंत सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पूर्व सांसद श्री मानवेंद्र सिंह जसोल जी व शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। pic.twitter.com/Py8QksSJUX
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 8, 2020
पिछले दिनों हुए सियासी घमासान के बाद पायलट का यह पहला जोधपुर दौरा है. पायलट का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ. जोधपुर में पायलट का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहां पहुंच कर पायलट ने सबसे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.उसके बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. पायलट के जोधपुर दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारडा के निवास पर भोजन किया. दौरे के दौरान सचिन पाय़लट के साथ उनके समर्थक आधा दर्जन से से ज्यादा विधायक भी शामिल थे, इनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, वेद प्रकाश सोलंकी, रामनिवास गावडिया, मुकेश भाकर और राकेश पारीक भी साथ थे ।
आज जयपुर से जोधपुर जाते समय बीच रास्ते में आप लोगों के द्वारा किए गए आदर-सत्कार के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/pXAKtzE0jv
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 8, 2020