Mathura: नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ते युवकों की तस्वीर वायरल, FIR दर्ज, धोया गया भवन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नमाज पढने पर हंगामा बढ़ गया है। दरअसल, कुछ युवकों ने नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Mathura: नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ते युवकों की तस्वीर वायरल, FIR दर्ज, धोया गया भवन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नमाज पढने पर हंगामा बढ़ गया है। दरअसल, कुछ युवकों ने नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंदिर प्रशासन ने इसकी शिकायत है। जिसके बाद यूपी पुलिस फैजल खान और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मंदिर में नमाज पढ़ने वाले दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के लोग हैं। इन्होंने नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया था।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

दरअसल, दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मोहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे। दोपहर 2:00 बजे युवकों ने यहां जोहर की नमाज अदा की। युवकों ने नमाज के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। मामले पर मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने नमाज अदा करने की कोई अनुमति नहीं दी थी। इन लड़कों से उनकी बातचीत जरूर हुई थी। नमाज धोखे से पढ़ी है।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद चांद समते चार युवकों के खिलाफ 153-A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

मंदिर का हुआ शुद्धिकरण

इसके बाद नंद गांव के नंद महल मंदिर में हवन पूजन किया गया। मंदिर में गोस्वामियों द्वारा शुद्धिकरण हुआ। इतना ही नहीं मंदिर में नमाज अदा को लेकर नंदगांव के गोस्वामियों में खासा आक्रोश है।