Good News : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बड़ी पहल, अब घर बैठे मिलेगा डीजल, जानिए कैसे
बता दें कि हमसफर ने इससे पहले परिवहन और लॉजिस्टक कंपनी ओकारा के साथ महाराष्ट्र में इस तरह की सेवा के लिए भागीदारी की थी
अब आप घर बैठे एप के माध्यम से डीजल मंगा सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने घरों तक डीजल पहुंचाने के लिए एप आधारित इकाइयों हफसफर इंडिया और ओकारा फ्यूलोजिक्स के साथ करार किया है। इसकी शुरुआत मुंबई और आसपास में हो भी गई है। IOC ने सोमवार को इस बाबत बयान जारी कर बताया कि उसने हमसफर के साथ गठजोड़ किया है। बता दें कि हमसफर ने इससे पहले परिवहन और लॉजिस्टक कंपनी ओकारा के साथ महाराष्ट्र में इस तरह की सेवा के लिए भागीदारी की थी।
दोनों कंपनियों का लक्ष्य राज्य के विभिन्न शहरों में घरों तक डीजल आपूर्ति सेवाएं शुरू करना है। इसमें शुरुआती तौर पर पुणे, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नवी मुंबई, सोलापुर को प्राथमिकता दी जाएगी। डोरस्टेप डीजल डिलीवरी सेवा शुरू किए जाने के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के महाराष्ट्र कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि ठाणे, जेएनपीटी, मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल और भिवंडी में इस सेवा को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं के डीजल खरीद की परेशानी को दूर किया जा सके। इस नई सुविधा के शुरू होने से थोक उपभोक्ताओं मसलन कृषि क्षेत्र, भारी मशीनरी सुविधाओं, अस्पतालों, आवास समितियों, मोबाइल टावरों आदि को बहुत फायदा होगा।