Petrol Diesel Price : Diwali के बीच 22 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, 1 साल पहले क्रूड की कीमत भी थी आधी

वहीं क्रूड की कीमत 1 साल पहले 40 डॉलर प्रति बैरल थी जबकि अब यह दोगुनी होकर 80.54 डॉलर प्रति बैरल है

Petrol Diesel Price : Diwali के बीच 22 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, 1 साल पहले क्रूड की कीमत भी थी आधी

केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) कम करने के बाद भी Petrol-Diesel की कीमतें 1 साल पहले के मुकाबले काफी ऊंची हैं। Petrol की बात करें तो इसमें ही 22 रुपए प्रति लीटर का फर्क है जबकि डीजल की कीमत इस समय करीब 16 रुपए ज्‍यादा है। वहीं क्रूड की कीमत 1 साल पहले 40 डॉलर प्रति बैरल थी जबकि अब यह दोगुनी होकर 80.54 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें कि भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 80 फीसद से ज्‍यादा क्रूड का आयात करता है। यानि पेट्रोल-डीजल के लिए हम ज्‍यादातर दूसरे देशों रूस-ओपेक सदस्‍य देशों पर निर्भर हैं।

Petroleum Planning and Analysis Cell के मुताबिक भारत ब्रेंड क्रूड का ज्‍यादा आयात करता है। इसकी कीमत अक्‍टूबर-नवंबर 2020 में 40.66 डॉलर प्रति बैरल थी, जो इस दिवाली पर बढ़कर 80.54 डॉलर को पार कर गईं। वहीं WTI Crude oil 3 नवंबर 2021 को 80.86 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि नवंबर 2020 में यह 47.79 डॉलर प्रति बैरल था।

अब सवाल उठता है कि आखिर टैक्‍स कितना है। केंद्र सरकार Excise Duty + Road Cess के रूप में Petrol पर 27.9 रुपए प्रति लीटर और Diesel पर 21.8 रुपए प्रति लीटर वसूलती है। वहीं Petrol Pump Dealers का कमिशन पेट्रोल पर 3.8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.6 रुपए प्रति लीटर है। यह आंकड़े एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती के बाद के हैं।