Petrol Diesel Price Update: जानिए, पेट्रोल व डीजल के रेट में कितना हुआ उतराव चढ़ाव

मुंबई में पेट्रोल ससत होकर 107.52 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर है

Petrol Diesel Price Update: जानिए, पेट्रोल व डीजल के रेट में कितना हुआ उतराव चढ़ाव

पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 101.49 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल भी 15 पैसे सस्ता होकर 88.92 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। इससे पहले कल दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मुंबई में पेट्रोल ससत होकर 107.52 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल 12 पैसे कम होकर 99.20 रुपये है। जबकि डीजल की कीमत 93.52 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 91.98 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल और डीजल सस्ता होकर क्रमशः 109.91 रुपये और 97.72 रुपये लीटर में बिक रहा है।

बता दें कि पिछले 38 दिनों में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल की कीमत में कमी आई है। हालांकि, इस दौरान एक बार भी पेट्रोल महंगा नहीं हुआ। जबकि एक सप्ताह में डीजल के दाम 5वीं बार कम हुए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम घटकर 101.49 रुपये और डीजल का 88.92 रुपये प्रति लीटर रह गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। संसद के पूरे मॉनसून सत्र के दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में टैक्स की अलग-अलग दर होती है। भारत अपनी जरूरत का 89 फीसद कच्चे तेल का आयात करता है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में रोज सुबह छह बजे जारी होते हैं। इसकी जानकारी RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर ली जा सकती है।