Coronavirus Vaccine को लेकर आई बड़ी खबर, जॉनसन एंड जॉनसन ट्रायल पर लगी रोक, शख्स में देखी गई बीमारी

दरअसल कंपनी ने यह कदम उस समय उठाया जब वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स बीमार पड़ गया

Coronavirus Vaccine को लेकर आई बड़ी खबर, जॉनसन एंड जॉनसन ट्रायल पर लगी रोक, शख्स में देखी गई बीमारी

कोरोना वायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इन सबके बीच वैज्ञानिक जल्द ही कोरोना वैक्सीन की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस उम्मीद को उस वक्त झटका लग गया जब जॉनसन एंड जॉनसन को वैक्सीन का ट्रायल अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। दरअसल कंपनी ने यह कदम उस समय उठाया जब वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स बीमार पड़ गया।

जॉनसन एंड जॉनसन ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि एक वॉलेंटियर के बीमार होने के कारण कंपनी ने अपने ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जॉनसन एंड जॉनसन ने हाल ही में इस वैक्सीन के आखिरी फेज का ट्रायल शुरू किया था। 

ट्रायल शुरू करते समय कंपनी ने कहा था कि अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर बताया गया, ‘हमने अपने सभी कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिया है।' कंपनी ने इसकी वजह ट्रायल के दौरान एक सहभागी का बीमार होना बताया।