लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी इजाजत
लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन इजाजत भी मिलेगी। इससे फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए निर्माता और निर्देशक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन इजाजत भी मिलेगी। इससे फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए निर्माता और निर्देशक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलवे प्रशासन ने https://www.ffo.gov.in/ पर फिल्मों की शूटिंग के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की है। आवेदन के बाद सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के साथ शूटिंग की अनुमति मिल जाएगी। इस समय रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में शूटिंग की अनुमति के लिए सीपीआरओ के दफ्तर में आवेदन करना पड़ता है। फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाने के लिए रेलवे के फिल्म फेसिलिटेशन दफ्तर (एफएफओ) को वेब पोर्टल से जोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह पोर्टल नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन शुरू किया जा रहा है। रेल मंत्रालय की ओर से सभी सीपीआरओ को इस पोर्टल का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इससे वे फिल्म की शूटिंग के आवेदन पर जल्द से फैसला कर अनुमति दे सकेंगे।