पीएम मोदी के ‘Mann ki Baat’ को लोगों ने किया नापंसद, Youtube में लोगों ने किया Dislike
कार्यक्रम को लाइक करने वालों से दोगुने से अधिक लोगों ने शो की इस कड़ी को नापसंद किया
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी के मन की बात को लाइक से ज्यादा अनलाइक मिसे हैं। पीएम के यूट्यूब अकाउंट पर 30 अगस्त, 2020 के ‘Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat with the Nation’ शीर्षक वाले कार्यक्रम को रात 10 बजकर 30 मिनट तक 17 हजार लोगों ने लाइक किया था, जबकि 38 हजार से अधिक लोगों ने इसे डिसलाइक किया था। यानी कार्यक्रम को लाइक करने वालों से दोगुने से अधिक लोगों ने शो की इस कड़ी को नापसंद किया। खबर लिखे जाने तक यहां इस शो को 4,11,884 व्यूज मिले थे।
वहीं, BJP के यूट्यूब चैनल पर ‘Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat with the Nation, August 2020’ टाइटल वाले शो को 39 हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि 3 लाख 15 हजार लोगों ने इसे नापसंद किया। सोमवार सुबह 10. 15 बजे तक इस कार्यक्रम को इस अकाउंट पर 10 लाख 93 हजार 580 बार देखा गया था।
वहीं कमेंट्स, तो कई टिप्पणियां NEET और JEE परीक्षा से जुड़ी मिलीं। लोगों ने कहा- ये डिसलाइक्स यह दर्शाने के लिए काफी हैं कि स्टूडेंट्स के उलझा नहीं जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- प्रिय, प्रधानमंत्री। यह मेरी चूक थी कि मैंने सोचा कि आप जेईई और नीट परीक्षा को लेकर कुछ बोलेंगे (रेडियो कार्यक्रम के दौरान)। हमारा साल जाया करने के लिए शुक्रिया।