Corona काल के दौरान मेट्रो में होने जा रहे कई बदलाव, यात्रियों को सफर करने से पहले बनाना होगा Smart Card, ऐसे करें Download

अभी मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमों के साथ ही चलाया जाएगा

Corona काल के दौरान मेट्रो में होने जा रहे कई बदलाव, यात्रियों को सफर करने से पहले बनाना होगा Smart Card, ऐसे करें Download

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस माहमारी के चलते दिल्ली एनसीआर में मेट्रो सेवा बीती 22 मार्च से ही बंद चल रही है। लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार फिर से मेट्रो सेवा को चालू करने पर विचार कर रही है। दरअसल अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस में इसका ऐलान किया जा सकता है, जो कि जल्द ही आने वाली है। हालांकि अभी मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमों के साथ ही चलाया जाएगा। 

यात्रा करने के लिए खरीदना होगा स्मार्ट कार्ड 

वहीं मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा। स्मार्ट कार्ड की पहल से यात्रियों को न संक्रमण की चिंता सताएगी और न ही टोकन खरीदने या गंतव्य पर पहुंचने पर इसे जमा करने में वक्त लगेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इन तैयारियों के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू होने की चर्चा भी तेज हो गई है।


तैयार किए गए लाखों कार्ड

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)ने टोकन की बजाय यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड की शुरुआत का निर्णय लिया। एप के जरिए कार्ड की सुविधा मुहैया करने वाली कंपनी ऑटोपे के संस्थापक अनुराग वाजपेयी का कहना है कि स्मार्ट कार्ड के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए लाखों कार्ड तैयार हैं ताकि सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

गूगल प्ले स्टोर पर है उपलब्ध

रोजाना 1000 से अधिक यात्रियों की ओर से रजिस्ट्रेशन संबंधी सवाल पूछे जा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भी यह उपलब्ध है। स्मार्ट कार्ड के साथ यात्रियों को शुरुआती ऑफर भी दिए जा रहे हैं।