Lockdown : UP में बढ़ाई जाएगी आंशिक लॉकडाउन की समय सीमा, 7 जून तक रह सकता हैं कोरोना कर्फ्यू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में थोड़ी छूट दी जा सकती है

Lockdown : UP में बढ़ाई जाएगी आंशिक लॉकडाउन की समय सीमा, 7 जून तक रह सकता हैं कोरोना कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा 31 मई की जगह अब 7 जून तक रह सकता हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में थोड़ी छूट दी जा सकती है। जबकि रात्रि और साप्ताहिक कर्फ्यू बरकरार रह सकता है। उम्मीद है कि 1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है।

इसके साथ ही ऑफिसों को भी सीमित कर्मचारियों के साथ फिर से खोला जा सकता है। योगी सरकार के इस कदम से लोगों को राहत भी मिलेगी और इसके साथ ही सख्ती भी रहेगी। हालांकि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि 30 जून तक सख्ती को बरकरार रखें, यदि कहीं पर केस कम हैं तो फिर राज्य सरकार अपनी तरफ से निर्णय ले सकती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साधी नीति के सफल परिणाम का असर है कि प्रदेश के दो जिले महोबा और कासगंज में कोई केस नहीं है। इसके साथ ही 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं, जबकि 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं।