मुंबई में बड़ा हादसा,  पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा,  34 लोगों को बचाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया

मुंबई में बड़ा हादसा,  पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा,  34 लोगों को बचाया गया

महाराष्ट्र स्थित मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा एकाएक गिर गया। इस हादसे में अब तक 34 लोगों को बचा लिया गया है वहीं कम से कम 5 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है। यह पांच मंजिला इमारत दक्षिण मुंबई स्थित फोर्ट इलाके में था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।


मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इमारत कुछ साल पुरानी है और इसके अंदरुनी हिस्सों में मरम्मत का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह 7.30 बजे हुआ। यह बिल्डिंग म्हाडा की है। जिस हिस्से में रिपेयरिंग हो रहा था वही गिरा. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी है।

संवाददाता के अनुसार इमारत के तीसरी और चौथी मंजिल के स्लैब्स गिर गए. संवाददाता के अनुसार जिन 34 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, उन्हें सही सलामत बिल्डिंग से निकाला गया. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें मुंबई में जो बिल्डिंग्स पुरानी हो जाती हैं, वहां रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाता है।