Parliament Session : किसानों से जुड़े तीनों बिल आज राज्यसभा में होंगे पेश,सरकार की है यह रणनीति!

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में लोकसभा के बाद आज राज्यसभा के पटल पर भी किसानों से जुड़े तीनो विधेयकों (Farmers Bills) को रखा जाएगा.

Parliament Session : किसानों से जुड़े तीनों बिल आज राज्यसभा में होंगे पेश,सरकार की है यह रणनीति!

लोकसभा से पास हो चुके तीनों कृषि विधेयक कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020, मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवाओं पर कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) अनुबंध विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किये जाएंगे/ कृषि से जुड़े इन तीन अहम विधेयकों पर राजनीति गरमा गई है। पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक कई दल इसका विरोध कर रहे हैं।


संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में लोकसभा के बाद आज राज्यसभा के पटल पर भी किसानों से जुड़े तीनो विधेयकों (Farmers Bills) को रखा जाएगा. किसान बिलों को पास कराने के लिए NDA सरकार को एक बार फिर विपक्षी खेमे को भेदना होगा. बिल को राज्यसभा से भी पास कराने के लिए मोदी सरकार ने एक रणनीति बनाई है. इसके तहत विपक्षी खेमे के सांसदों को को भी पाले में लाने की कोशिश की जा रही है. पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ऐसा करने में कई अहम मौकों पर सफल रही है. लेकिन इस बार चुनौती काफी कठिन नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन पहले अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया.


रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से इस बिल को पास कराने के लिए पूर्व सहयोगी शिवसेना और एनसीपी के नेताओं से भी संपर्क साधा गया है. इसके साथ-साथ बिल से जुड़ी उनकी शंकाओं को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि 245 सदस्यों वाली राज्य सभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. फिलहाल राज्यसभा की दो सीटें खाली हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 122 है.


ये है सीटों का गणित


राज्यसभा में गणित के हिसाब से NDA का पलड़ा भारी है. फिलहाल सदन में BJP के पास 86 सांसद हैं, जबकि समर्थन करने वाले दलों को मिला लें तो इनकी संख्या 105 है. अकाली दल के तीन सांसद ने पहले ही बिल का विरोध करने का ऐलान कर दिया था और वे इसमें शामिल नहीं हैं.


हरियाणा में आज किसान करेंगे चक्का जाम

वहीं, इन कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी है। हरियाणा में आज भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन चक्का जाम करेंगे। चक्का जाम के तहत राज्य के सभी जिलों में हाईवे-रोड्स को ब्लॉक किया जाएगा। किसान यूनियन के मुताबिक दोपहर 12 से 3 बजे तक हाइवे- रोड को जाम किया जाएगा।

पंजाब में भी किसानों का प्रदर्शन जारी

वहीं पंजाब में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। इन बिलों के विरोध में पंजाब के किसान संगठन 24 से 26 सितंबर के बीच 48 घंटे रेल तक रोको आंदोलन करेंगे। दो दिन तक पंजाब में कोई ट्रेन नहीं चलने देंगे। 25 सितंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि बिलों के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। हरियाणा के रोहतक में किसानों ने बिल के समर्थन में रैली निकाली है।