Parliament Session:-Agriculture bill, डेथ वारंट पर नहीं कर सकते दस्तखत

कृषि मंत्री ने बिल पेश करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया तो वहीं, कांग्रेस (Congress), टीएमसी (TMS), समाजवादी पार्टी (SP) ने इसका विरोध किया.

Parliament Session:-Agriculture bill,  डेथ वारंट पर नहीं कर सकते दस्तखत

Agriculture bill- विपक्ष के भारी विरोध के बीच लोकसभा के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) के पटल पर किसानों से जुड़े दो विधेयक रविवार को रखे गए. कृषि मंत्री ने बिल पेश करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया तो वहीं, कांग्रेस (Congress), टीएमसी (TMS), समाजवादी पार्टी (SP) ने इसका विरोध किया. बीजेपी से साथ माने जा रहे है BJD ने भी बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की. कृषि मंत्री ने कहा कि मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि यह महसूस किया जा रहा था कि किसानों के पास अपनी फसलें बेचने के लिए विकल्प होने चाहिए, क्योंकि एपीएमसी (कृषि उत्पाद बाजार समिति) में पारदर्शिता नहीं थी.

तोमर ने कहा कि दोनों विधेयकों के प्रावधानों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को बेहतर कीमतें मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि विधेयक को लेकर कुछ धारणाएं बन रही हैं जो सही नहीं है और यह एमएसपी से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि एमएसपी कायम है और यह जारी रहेगा.

 राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है. आपके पास इसका क्या आधार है? आपने किसानों की आमदनी को डबल करने के लिए कहा था पर अब तक क्या हुआ उसका?

कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि दोनों विधेयक किसानों की आत्मा पर चोट हैं. उन्होंने कहा कि यह गलत तरीके से तैयार किए गए हैं तथा गलत समय पर पेश किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी हर दिन कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आ रहे हैं और सीमा पर चीन के साथ तनाव है. बाजवा ने आरोप लगाया कि सरकार का इरादा एमएसपी को खत्म करने का और कार्पोरेट जगत को बढ़ावा देने का है

बाजवा ने सवाल किया कि अगर सरकार के कदम किसानों के पक्ष में हैं तो भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल क्यों इसका विरोध कर रही है? बाजवा ने बिलों पर चर्चा के दौरान बोलते हुए इसे ‘किसानों का डेथ वारंट’ बता दिया और कहा कि हमारी पार्टी किसी भी कीमत पर इस पर साइन नहीं करेगी.