Parliament LIVE : संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन, सांसद ने ली चुटकी- 15 लाख नहीं आए, बीवी इंतजार में थी कि मेरे लिए गहने खरीदे
हालांकि सरकार ने कहा कि इन कानूनों के जरिए देश के किसानों को आजादी मिल सकेगी
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को लेकर दोनों सदनों में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं। गुरुवार को दोनों सदनों में किसान आंदोलन का मुद्दा गूंजा था। लोकसभा में कांग्रेस, द्रमुक सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके चलते कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई और आखिर में पूरे दिन के लिए। राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। हालांकि सरकार ने कहा कि इन कानूनों के जरिए देश के किसानों को आजादी मिल सकेगी। आइए जानते हैं शुक्रवार को संसद की कार्यवाही किस तरह चल रही है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "मैं 194 किसानों को श्रद्धांजलि पेश करना चाहता हूं जिन्होंने आंदोलन में अपने प्राण दिए हैं। हम अपनी सहानुभूति दिल्ली पुलिस के उन जवानों के प्रति जताते हैं जो 26 जनवरी को हुई घटना में घायल हुए।" शर्मा ने कहा, "लाल किले में जो कुछ भी हुआ, उसकी जांच होनी चाहिए।"
कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाबी में अपनी बात रखी। उन्होंने किसान आंदोलन पर बेहद आक्रामक लहजे में सत्ता पक्ष को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में किसानों को रोकने के लिए जैसे इंतजाम हैं, वैसे तो दूसरे देशों में तानाशाह करते आए हैं। बाजवा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आपकी कांग्रेस से अदावत हो सकती है, विपक्ष से अदावत हो सकती है लेकिन किसानों से क्या अदावत है? आपके पास मौका है कि स्टेट्समैन बनने का। आपके पास मौका है सरदार पटेल वाली जगह लेने का। वो भी गुजरात के बेटे थे। आओ चलो, मैं आपके साथ चलता हूं। चलो सिंघु बॉर्डर।"