NSA अजीत डोभाल पर हमले का पाकिस्तान का प्लान, साजिश का हुआ खुलासा-बढाई गई सुरक्षा

पाकिस्तान ने डोभाल के दफ़्तर की जासूसी भी करायी है.  सुरक्षा एजेंसियों को हिदायत उल्लाह के मोबाईल से एनएसए डोभाल की रेकी का एक वीडियो मिला है,

NSA अजीत डोभाल पर हमले का पाकिस्तान का प्लान, साजिश का हुआ खुलासा-बढाई गई सुरक्षा

भारत में आतंक फैलाने के पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. भारत में पिछले दिनों गिरफ्तार हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने बड़े राज से पर्दाफाश किया है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA Ajit Doval) अजीत डोभाल पर पैनी नजर रखे हुए है. खबरों की माने तो आतंकी ने यह बात भी कबूली है कि पाकिस्तान ने डोभाल के दफ़्तर की जासूसी भी करायी है.  सुरक्षा एजेंसियों को हिदायत उल्लाह के मोबाईल से एनएसए डोभाल की रेकी का एक वीडियो मिला है, जिसने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।


सुरक्षा एजेंसियों ने 6 फरवरी को कश्मीर के शोपियां में रहने वाले हिदायत उल्ला को गिरफ्तार किया था, जिस पर भारत में जैश ए मोहम्मद का खास ऑपरेटिव होने का आरोप है। उसके फोन की जांच में उसके पास से एनएसए डोभाल के ऑफिस का वीडियो बरामद हुआ, जिससने सुरक्षा अधिकारियों को चौंका दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह वीडियो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजा है।


बता दें कि अजीत डोभाल 2016 के उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हमले के बाद से पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों का निशाना बने हैं. भारत के सबसे सुरक्षित व्यक्तियों में से एक एनएसए डोभाल पर संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार “जम्मू पुलिस ने 6 फरवरी को हिदायतउल्ला मलिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने डोभाल के कार्यालय और कई अन्य स्थानों की रेकी की है और उसे पाकिस्तान में जेईएम के कमांडरों को भेजा है।”