Live Update : पीएम मोदी ने अरुणाचल के किसान से पूछा,जिनसे अनुबंध किया वो फसल के साथ जमीन भी ले गए क्या
इस मौके पर भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि हस्तांतरित की। इस मौके पर भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छह राज्यों के किसानों से संवाद भी करेंगे और किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे।
मध्यप्रदेश के किसान मनोज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, वही लोग पहले गुजरात में विरोध किया करते थे। मनोज ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी सोयाबीन की फसल एक निजी कंपनी को बेची, जिससे उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन भुगतान भी मिल गया।
मध्यप्रदेश के किसान मनोज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, वही लोग पहले गुजरात में विरोध किया करते थे। मनोज ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी सोयाबीन की फसल एक निजी कंपनी को बेची, जिससे उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन भुगतान भी मिल गया।