संसद में BJP सांसदों की कम उपस्थिति से PM नरेंद्र मोदी नाराज, कहा- अपनी आदतें बदलें वरना हम बदलाव करेंगे

पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सदन में नियमित रूप से मौजूद रहें और अपना आचरण बदलें वरना हमें बदलाव करना होगा.

संसद में BJP सांसदों की कम उपस्थिति से PM नरेंद्र मोदी नाराज, कहा- अपनी आदतें बदलें वरना हम बदलाव करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में कम उपस्थिति को लेकर बीजेपी सांसदों (BJP MPs) को फटकार लगाई है. पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सदन में नियमित रूप से मौजूद रहें और अपना आचरण बदलें वरना हमें बदलाव करना होगा. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात मंगलवार सुबह बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में कही.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसदों को कई बार कहा गया है कि वे संसद में नियमित रूप से मौजूद रहें. यह कहना बार-बार अच्छा नहीं लगता है क्योंकि आप बच्चे नहीं हैं. अनुशासन में रहें, समय से सदन पहुंचे. पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप खुद को बदलिए और अनुशासित रहें वरना हमें बदलाव करने होंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री लोकसभा में बीजेपी सांसदों की कम उपस्थिति की बात कई बार कह चुके हैं.