वेबिनार में बोले PM मोदी का बयान, कहा- हमारी सरकार ने अपने इंजीनियरों-वैज्ञानिकों और तेजस की क्षमताओं पर भरोसा किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने अपने इंजीनियरों-वैज्ञानिकों और तेजस की क्षमताओं पर भरोसा किया और आज तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा है
2021-22 के बजट की घोषणाओं और भारत के रक्षा क्षेत्र पर सोमवार को आयोजित एक वेबिनार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने अपने इंजीनियरों-वैज्ञानिकों और तेजस की क्षमताओं पर भरोसा किया और आज तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा है। कुछ सप्ताह पहले ही तेजस के लिए 48 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया गया है।'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में MSMEs का भी जिक्र किया और कहा कि यह पूरे मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए रीढ़ का काम करती हैं। आज जो बदलाव हो रहे हैं, उससे MSMEs को ज्यादा आजादी मिल रही है, उनको Expand करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'रक्षा के capital budget में भी domestic procurement के लिए एक हिस्सा reserve कर दिया गया है। मैं प्राइवेट सेक्टर से आग्रह करूँगा कि manufacturing के साथ-साथ design और development में भी आप आगे आयें, भारत का विश्व भर में परचम लहराएं।'