Coronavirus  को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, केजरीवाल ने मांगे और 1000 ICU बेड, कहा- शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं

Coronavirus  को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, केजरीवाल ने मांगे और 1000 ICU बेड, कहा- शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार हो गया है। कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे बुरा हाल है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इनमें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इसके बाद पीएम दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करेंगे।

मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि 10 नवंबर के बाद राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है। 10 नवंबर को दिल्ली में 8600 कोरोना संक्रमण के केस आए थे और उसके बाद से मामले घट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की वजह प्रदूषण है।  बैठक में अरविंद केजरीवाल की ओर से अतिरिक्त बेड्स की मांग की गई।