Coronavirus  वैक्सीनेशन अभियान को लेकर पीएम मोदी का आया पहला बयान, भावुक मन से कहा-हमारे सैंकड़ों साथी लौटकर नहीं आ पाए

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद भी किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं बरतनी है

Coronavirus  वैक्सीनेशन अभियान को लेकर पीएम मोदी का आया पहला बयान, भावुक मन से कहा-हमारे सैंकड़ों साथी लौटकर नहीं आ पाए

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई। देश में टीकाकरण की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद भी किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं बरतनी है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीनेशन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा, 'भारत चौबीसों घंटे सतर्क रहा। हमने सही समय पर सही फैसले किए।

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान उन स्वास्थ्यकर्मियों को याद करके भावुक हो गए, जो कोविड संक्रमण की चपेट में आकर कभी घर नहीं लौट पाए। प्रधानमंत्री ने दिवंगत स्वास्थ्यकर्मियों को याद करते संबोधन में कहा, 'हमारे सैंकड़ों साथी ऐसे भी हैं, जो लौट कर घर नहीं आ पाए।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे डॉक्टर, पुलिस के साथी, दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स ने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी। इनमें से अधिकार अपने बच्चों और परिवार से दूर रहे। कई कई दिन तक घर नहीं गए। सैंकड़ों साथी ऐसे भी हैं, जो कभी घर वापस लौट कर नहीं आ पाए। उन्होंने एक-एक जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन आहूत कर दिया।'