Coronavirus Vaccine को लेकर PM मोदी का बड़ा खुलासा, कहा- वैक्‍सीन की तैयारी अंतिम चरण में, हम टीकाकरण को सफल बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे

Coronavirus Vaccine को लेकर PM मोदी का बड़ा खुलासा, कहा- वैक्‍सीन की तैयारी अंतिम चरण में, हम टीकाकरण को सफल बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 2020 के आखिरी दिन गुजरात को एक और सौगात दी है। उन्‍होंने राजकोट  में आज यानी 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को भी नमन किया।

पीएम मोदी ने कहा, 'साल 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फैसिलिटी के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौती को भी बताता है और नए साल की प्राथमिकता को भी दर्शाता है। भारत में बनी वैक्‍सीन हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरण में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण चलाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मुझे विश्‍वास है कि टीकाकरण को सफल बनाने के लिए पूरा भारत एकजुटता से आगे बढ़ेगा।'