पीएम मोदी की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता, आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं भारत और उज्बेकिस्तान

भारत-उज्बेकिस्तान वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्टपति शौकत मिर्जियोयेव के बीच बैठक हुई।

पीएम मोदी की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता, आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं भारत और उज्बेकिस्तान

 दुनियाभर में महामारी कोरोना का साया घूम रहा है, इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक विदेश का रुख नहीं किया, लेकिन वे लगातार डिजिटल या वर्चुअल के माध्यम से विदेशों के नेताओं के संपर्क में है। भारत-उज्बेकिस्तान वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्टपति शौकत मिर्जियोयेव के बीच बैठक हुई। मध्य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है। इसमें दोनों नेताओं के बीच कोविड महामारी के बाद के दौरे में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। 

इस अवसर  पर  पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं और उग्रवाद, कट्टरवाद तथा अलगाववाद के बारे में दोनों देशों की चिंताएं भी एक जैसी हैं। हम दोनों ही आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी हमारा एक जैसा नजरिया है।’’ मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी भी मजबूत हुई है और भारत, उज्बेकिस्तान के साथ विकास की भागीदारी को भी और घनिष्ट बनाना चाहता है. 

पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि विज्ञान, विकास, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में भारत लगातार उज्बेकिस्तान का समर्थन करेगा. दोनों ही देशों की सुरक्षा साझेदारी मजबूत हो रही है, जो सिर्फ दोनों देश ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए अहम है. पीएम ने कहा कि कोरोना काल में दोनों देशों ने एक दूसरे को सहयोग दिया, इस दौरान दवाई और नागरिकों की मदद की गई.

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच कृषि संबंधित संयुक्त कार्यकारी समूह की स्थापना को मोदी ने एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे दोनों देश अपने कृषि व्यापार बढ़ाने के अवसर खोज सकते हैं, जिससे दोनों देशों के किसानों को मदद मिलेगी। मोदी ने कोविड-19 महामारी के इस समय में दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे को किये गये भरपूर सहयोग पर संतोष जताया।