Mann Ki Baat: PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा-"त्योहारों पर खरीदें स्वदेशी सामान"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से त्योहारों के मौसम में बाजार से खरीदारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया

Mann Ki Baat: PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा-"त्योहारों पर खरीदें स्वदेशी सामान"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat) के जरिये देश को संबोधित कर । आज दशहरा और विजया दशमी की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से त्योहारों के मौसम में बाजार से खरीदारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया. उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना महामारी के इस संकट के समय में संयम से काम लें और मर्यादा में रहें. और उन्होंने कहा खादी की पोपुलरिटी तो बढ़ ही रही है साथ ही दुनिया में कई जगह, खादी बनाई भी जा रही है। मेक्सिको मे एक जगह ओहाका, इस इलाके में कई गांव ऐसे है, जहां स्थानीय ग्रामीण, खादी बुनने का काम करते हैं आज यहां खादी ओहाका खादी के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी है।


देशवासियों से यह अनुरोध भी किया कि त्योहारों के इस मौसम में वे जब भी अपने घरों में दीया जलाएं तो एक दीया देश के उन वीर जवानों के नाम जलाएं जो सरहदों पर देश की सुरक्षा में लगे हैं. पीएम मोदी ने वही आगे  कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है. पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस हर्षोल्लास के बीच में लॉकडाउन के समय को भी याद करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने संकट के समय साथ निभाने वालों को भी खुशियों में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा, लॉकडाउन में हमने,समाज के उन साथियों को और करीब से जाना है, जिनके बिना हमारा जीवन मुश्किल हो जाता है. घर में काम करनेवाले , सफाई कर्मचारी , दूधवाला , सब्जीवाला सभी का हमारे जीवन में अहम रोल है। हमें अपने उन जाबाज़ सैनिकों को भी याद रखना है,जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें है। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है. आपके लिए कामना कर रहा है.''