गुजरात के कच्छ में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी, किसानों को गुमराह कर रहे हैं, विपक्षी नेता

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात की.

गुजरात के कच्छ  में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी, किसानों को गुमराह कर रहे हैं, विपक्षी नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक के दौरे पर गुजरात के कच्छ इलाके में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया, पीएम मोदी ने सोलर पार्क की आधारशिला भी रखी. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात की.  प्रधानमंत्री मोदी ने 20 दिनों से जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा विपक्ष किसानों को डराने की साजिश कर रहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के आसपास आजकल किसानों को डराने की साजिश चल रही है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद भी किया. मुख्य कार्यक्रम से पहले उन्होंने कच्छ के किसानों के साथ चर्चा भी की. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है. कच्छ की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं.


गुजरात के किसानों के मुद्दे पर विपक्ष से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि हर एक शख्स को नीतियों पर सवाल उठाने का हक है लेकिन उन लोगों को देखना होगा कि जब वो सरकार में थे तो क्या कुछ किया था। पीएम मोदी विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष में बैठे लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। वे अपने सरकार के दौरान इन कृषि सुधारों के पक्ष में थे। वे अपने सरकार के दौरान निर्णय नहीं ले सके। आज जब राष्ट्र ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है तो ये लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं।


बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संगठनों की समस्याओं और उनके प्रस्तावों पर विचार करने के लिए खुले मन से तैयार है। लेकिन किसान संगठन अपने इरादों को स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि जब तक नए कृषि कानूनों को पूरी तरह हटा नहीं लिया जाता है तो विरोध जारी रहेगा।