पीएम मोदी की बीजेपी पदाधिकारियों संग बैठक, बीजेपी नेताओं को PM मोदी की नसीहत-- ऑफिस से ज्यादा जनता के बीच रहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि ऑफिस से ज्यादा जनता के बीच समय बिताएं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोरोना काल के बाद रविवार को हुई सबसे बड़ी बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेशों के सभी अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने हिस्सा लिया. BJP के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन मिला. प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरुआत की और बाद में उसे संबोधित भी किया। बैठक में कोविड-19 महामारी के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और इस संबंध में एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बात की और उनकी चिंताओं को दूर किया। . बैठक में तीनों कृषि कानूनों और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि ऑफिस से ज्यादा जनता के बीच समय बिताएं. सुबह दस बजे से शुरू हुई इस बैठक का जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया, वहीं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त, प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने हिस्सा लिया.
पीएम का इशारा संगठन के लोग सबसे ऊपर
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narandra Modi) ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) से कहा कि आप बनारस के सांसद को टाइट-वाइट करते हैं कि नहीं? बता दें कि उत्तर प्रदेश के बनारस से पीएम नरेंद्र मोदी ही सांसद हैं और एक तरह से उन्होंने बातों-बातों में इशारा कर दिया कि संगठन के लोग सबसे ऊपर हैं.
ये बोले भाजपा नेता रमन सिंह
इस बीच बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना के दौरान भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस संकट से निपटने की थी, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं था. लेकिन पीएम मोदी ने कोरोना की चुनौती से बखूबी निपटते हुए भारत को दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की. कोरोनाकाल में सेवा के संकल्प में संगठन को गतिशील करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.
बंगाल चुनाव को लेकर ठीक चल रहा काम
पदाधिकारियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'बंगाल में चुनाव को लेकर काम ठीक चल रहा है, लेकिन अभी बहुत काम करने हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'तीन कृषि कानून किसान के फायदे को ध्यान में रखकर लाए गए हैं. तीन कानूनो के फायदे क्या-क्या है, आप जमीन पर जनता के बीच लेकर जाएं.'