Live Update हिमाचल प्रदेश का 10 साल का इंतजार हुआ खत्म, दुनिया की सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग का पीएम ने किया उद्घाटन

पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ की लागत से यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है

Live Update हिमाचल प्रदेश का 10 साल का इंतजार हुआ खत्म, दुनिया की सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग का पीएम ने किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश का दस साल का इंतजार आज खत्म हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया। 

पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ की लागत से यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है। टनल की शुरुआत से सेना इस मार्ग से चीन (China) से सटी सीमा लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक आसानी से पहुंच जाएगी। साथ ही मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किमी कम हो गई है। मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंचा जा सकता है।