पीएम मोदी ने न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड का किया उद्घाटन, कहा- आजादी के बाद सबसे बड़ा रेल प्रोजेक्ट
इस गलियारे का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा’ खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस गलियारे का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह खंड मौजूदा कानपुर-दिल्ली मुख्य लाइन से भी भीड़भाड़ कम करेगा और उस हिस्से में ट्रेनें तेज रफ्तार से चल सकेंगी।
इस दौरान एक संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह आजादी के बाद सबसे बड़ा रेल प्रोजेक्ट है। पीएम ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला है। आज हम आजादी के बाद का सबसे बड़ा और आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी नए भारत के नए सामर्थ्य का प्रतीक है। ये दुनिया के बेहतरीन और आधुनिक कंट्रोल सेंटर में से एक है। इसमें मैजेनमेंट और डेटा से जुड़ी जो तकनीक है वो भारत में ही तैयार हुई है।