यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के बयान से मचा सियासी बबाल, चीन-पाकिस्तान से कब होगी जंग PM मोदी ने तय कर दिया है
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला कर लिया है कि पाकिस्तान और चीन से कब युद्ध करना है.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर प्रदेश में प्रचार अभियान जारी है। इसी कड़ी में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ऐसा बयान दे डाला, जिसकी चर्चा शायद पाकिस्तान तक हो रही होगी। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला कर लिया है कि पाकिस्तान और चीन से कब युद्ध करना है. स्वतंत्र देव सिंह का शुक्रवार को यह बयान ऐसे समय सामने आया था, उल्लेखनीय है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव व्याप्त है, जहां दोनों देशों के सैनिक काफी संख्या में तैनात हैं।
दरअसल, इन दिनों चीन के साथ भारत का तनाव जारी है और कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी आये दिन हमले होते रहते हैं। देश के लिए चीन और पाकिस्तान सबसे बड़े दुश्मन हो गए हैं और इनसे जंग की कई बार बात उठती रही है। बीजेपी नेता ने अपने दावे को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने से संबद्ध किया है। दरअसल, सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर निर्णय की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्तान और चीन से युद्ध कब होना है? संबंधित तिथि तय है कि कब क्या होना है। लोग जंग की तारीख जानने को लेकर स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर चर्चा कर रहे हैं।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के बयान के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह बात कही थी. स्वतंत्र देव की यह टिप्पणी भारत के रुख से अलग है.वहीं रविवार को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत चीन के साथ सीमा तनाव को समाप्त करना चाहता है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि वह सीमा पर किसी को "एक इंच भी" जमीन छीनने की इजाजत नहीं देगा.