Corona Vaccine को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ किया मंथन, सबसे पहले किसे लगेगी कोरोना की वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने तमाम जानकारियों को साझा की तो वहीं मुख्यमंत्रियों ने राज्यों में अपनी तैयारियों के बारे में बताया.

Corona Vaccine को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ किया मंथन, सबसे पहले किसे लगेगी कोरोना की वैक्सीन

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने तमाम जानकारियों को साझा की तो वहीं मुख्यमंत्रियों ने राज्यों में अपनी तैयारियों के बारे में बताया. सीएम संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस का वैक्सीन लगेगा। इसके बाद सफाई कर्मचारियों को टीका लगेगा फिर कोरोना का वैक्सीनेशन पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को होगा। दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा।

आपको बता दें कि औषधि नियामक की ओर से स्वदेश में विकसित कोरोना वायरस के टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक थी. आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है. टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. देश में वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन भी किया जा चुका है. 


पीएम मोदी ने कहा कि कोविड प्लैटफॉर्म पर कोरोना वैक्सीन प्रक्रिया की निगरानी होगी. पहली डोज के बाद ही लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट देना होगा, दूसरी डोज लगने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ चर्चा के बाद ही वैक्सीन में किसे प्राथमिकता दी जाएगी, यह तय की जाएगी. हेल्थ वर्कर्स के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी. पहले चरण में 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने का खर्च राज्यों सरकारों को नहीं उठाना पड़ेगा. 


पीएण मोदी ने कहा कि 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा और यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। अभी देश में दो वैक्सीन तैयार हैं और चार वैक्सीन तैयार होने के क्रम में है। देश में बनी दोनों वैक्सीन किफायती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रम फैलाने वाले से सावधान रहना है। यह एक मिशन है जिसे फेल करने की कोशिश होगी। पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौ राज्यों में बर्ड फ्लू आ चुका है। हमें इसमें भी सावधान रहना है, हमें यह देखना होगा कि अफवाह ना फैले।