अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, जानेंगे कोरोना वैक्सीन की प्रोग्रेस, पुणे और हैदराबाद में वैक्सीन सेंटर का करेंगे दौरा
इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हर कोई कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम यहां कोविड वैक्सीन सेंटर का जायजा लेंगे। अहमदाबाद के बाद पीएम आज पुणे, और हैदराबाद में वैक्सीन सेंटर का भी दौरा करने वाले हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित कंपनी जाइडस कैडिला पार्क पहुंच चुके हैं और कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों से मुलाकात कर रहे हैं। पीएम मोदी इस मौके पर वैज्ञानिकों से वैक्सीन से जुड़ी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि पीएम मोदी आज तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे। पीएम वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर वैक्सीन की तैयारियों, सामने आने वाली चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पीएमओ ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। इन्हीं तीन सेंटर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन डेवलप की जा रही है। इनमें से सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के फरवरी 2021 तक मार्केट में आने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में साफ कहा था कि वैक्सीन कब आएगी, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वैज्ञानिक तेजी से इस पर काम कर रहे हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi visits Zydus Biotech Park in Ahmedabad, reviews the development of #COVID19 vaccine candidate ZyCOV-D pic.twitter.com/vEhtNMf1YE
— ANI (@ANI) November 28, 2020