अहमदाबाद में Zydus लैब पहुंचे PM मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं।

अहमदाबाद में Zydus लैब  पहुंचे PM मोदी, कोरोना वैक्सीन  की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी हैए इस बीच कई देशों ने वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है। वहीं कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क में उस लैब में पहुंचे चुके हैं, जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है, यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है।  इसके बाद हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी एक सेनापति की भांति देश में किए जा रहे प्रयासों को नेतृत्व दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित Zydus बायोटेक पार्क पहुंच चुके हैं। वे यहां शोधकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पीएम मोदी शोधकर्ताओं से कोरोना वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं पर बात कर रहे हैं।इनमें कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है। पीएम मोदी इस पर भी बात करेंगे कि अगर वैक्सीन तैयार होती है तो सामान्य रूप से सभी को दी जाएगी या फिर कोरोना से ग्रसित होने वाले लोगों को ही दी जाएगी। इन तमाम मसलों पर पीएम मोदी बात कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जायडस कैडिला ने नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है। एक अनुमान के अनुसार कंपनी का वैक्सीन इस्तेमाल के लिए अगले साल मार्च तक तैयार हो सकता है। 

पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे हैदराबाद में भारत बायोटेक पहुंच सकते हैं। पीएम पुणे से दोपहर में भारतीय वायुसेना के विमान में ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डे’ पहुंचेंगे। वह सीधे जीनोम घाटी स्थित भारत बायोटेक केन्द्र जाएंगे और वहां का दौरा कर वायुसेना अड्डे लौट आएंगे। मोदी भारत बायोटेक केन्द्र में करीब एक घंटे रुकेंगे। भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके का तीसरे चरण का ट्रायल जारी है।