अगले हफ्ते सवालों के जवाब देंगे पीएम मोदी और वित्त मंत्री, भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

एएनआइ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मंगलवार को सदन में विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब देंगे

अगले हफ्ते सवालों के जवाब देंगे पीएम मोदी और वित्त मंत्री, भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

राज्यसभा में शनिवार को बजट पर लंबी चर्चा के बाद सदन की कार्यवाई अगले हफ्ते तक स्थगित हुई। इस हफ्ते लंबे समय बाद राज्यसभा की कार्यवाही बिना किसी रुकावट के देखने को मिली। इसी के साथ भाजपा ने अपने सभी सांसदों को 8 फरवरी को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है। सभी भाजपा राज्यसभा सांसदों को कहा गया है कि 8 फरवरी को राज्यसभा में चर्चा और पारित करने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण काम होगा। बता दें कि इस चर्चा के लिए 12 घंटे आवंटित किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री का जवाब भी शामिल है। एएनआइ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मंगलवार को सदन में विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब देंगे।

जानकारी के अनुसार राज्यसभा ने वर्तमान बजट सत्र के पहले सप्ताह के दौरान उपलब्ध 15 घंटे 17 मिनट के समय का पूरा उपयोग किया है, जिसमें सप्ताह की 100 फीसद उत्पादकता है। पहले सप्ताह के दौरान, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, राज्यसभा सांसदों ने अब तक 26 सांसदों के भाषण के साथ 7 घंटे 41 मिनट के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की।