तमिलनाडु के मदुरै में PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- डीएमके और कांग्रेस न तो सुरक्षा की गारंटी देगी और न ही गरिमा की
आज सबसे पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै में एक जनसभा को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद अब दक्षिण भारत का रुख कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी यहां 4 चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज सबसे पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै में एक जनसभा को संबोधित किया। मदुरै में पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विकास के वादे से लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया।
मदुरै में पीएम मोदी ने कहा कि DMK और कांग्रेस न तो सुरक्षा की गारंटी देगी और न ही गरिमा की। डीएमके के पहले परिवार में जटिलताओं के कारण डीएमके ने शांतिप्रिय मदुरै को माफिया बनाने की कोशिश की। वे मदुरै के लोकाचार को समझ नहीं पाए हैं, कोई आश्चर्य नहीं कि नेता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि DMK और कांग्रेस के पास बात करने के लिए कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है, लेकिन उन्हें अपने झूठ पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि लोग मूर्ख नहीं हैं। कांग्रेस-डीएमके खुद को तमिल संस्कृति के एकमात्र रक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं, लेकिन तथ्य कुछ और ही बताते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2011 में यूपीए दिल्ली में सत्ता में थी और द्रमुक के पास केंद्र सरकार में बड़े मंत्रालय थे। उसी यूपीए सरकार ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया। एक यूपीए नेता ने जल्लीकट्टू को एक बर्बर प्रथा बताया।
उन्होंने कहा कि क्या यह शब्द आप उस चीज़ के लिए उपयोग करते हैं जो सदियों से तमिल संस्कृति का हिस्सा है? 2016 में, तमिलनाडु कांग्रेस के घोषणापत्र ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। कांग्रेस-डीएमके को खुद पर शर्म आनी चाहिए! 2016-17 में, TN के आम लोग एक समाधान चाहते थे और चाहते थे कि जल्लीकट्टू जारी रहे। मैं उस दर्द को समझ सकता था। हमारे सरकार ने तब AIADMK सरकार द्वारा TN में लाए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिसने जल्लीकट्टू को जारी रखने की अनुमति दी।