जम्मू कश्मीर में 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर करने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा..

बता दें कि जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया है और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की है

जम्मू कश्मीर में 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर करने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा..

जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया है। बता दें कि जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया है और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की है।

जैश-ए-मोहम्मद के इन चारों आतंकवादियों के एक ग्रुप ने बुधवार रात सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी और एक ट्रक में सवार होकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  जा रहे थे। खुफिया सूचना पर पुलिस ने उस ट्रक को नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया था। इसके बाद हथियारों से लैश आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।

पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का निष्प्रभावी करना और उनके साथ हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी मात्रा में मौजूदगी इंगित करती है कि बड़े कहर और विनाश को मिटाने के उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया है।"