LIVE UPDATE : खड़गपुर में जनसभा में PM का बयान, कहा- दीदी ने बंगाल में लूट-मार से भरे दस साल
बंगाल के समृद्ध भविष्य के लिए भाजपा सरकार आवश्यक है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल ने पिछले 70 साल में कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया, यही देखा है। हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका यह उत्साह दर्शाता है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनाएगी। बंगाल के समृद्ध भविष्य के लिए भाजपा सरकार आवश्यक है। बंगाल में इस संघर्ष में 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन गंवा दिया। खड़गपुर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है। इससे पहले गुरुवार को ही उन्होंने पुरुलिया में रैली की थी। उससे पहले उन्होंने सात मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में महारैली की थी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था, लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए। आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं।
हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया।