PM Modi Live : बिहार चुनाव रैली में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष पलटना चाहता है 370 का फैसला

इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी सभाएं की

PM Modi Live : बिहार चुनाव रैली में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष पलटना चाहता है 370 का फैसला

बिहार चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रचार के लिए जी जान की कोशिश लगा दी है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी सभाएं की। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े बयान दिए। साथ ही विपक्ष को लेकर भी गरजे। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से काम ना हुआ होता तो काफी लोगों की जान चली जाती।

बिहार के लोग कभी कन्फ्यूज़ नहीं होते हैं, फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लग जाते हैं और अचानक नई शक्ति को बढ़ाते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता। बिहार का मतदाता भ्रम फैलाने वालों को खुद ही नाकाम कर रहा है। पीएम मोदी बोले कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने को उन्हें आसपास भी नहीं भटकने देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में शहीद हो गए, लेकिन भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया। ऐसा ही पुलवामा के हमले में हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई हैष पहले बिहार में सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना। आज बिजली है.. रोशनी है.. और ऐसा माहौल है जिसमें बिहार का नागरिक आराम से रह सकता है। पहले यहां बिहार में सरकार चलाने वालों के सामने हत्या, डकैती होती थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया, लेकिन अब ये लोग इसे पलटना चाहते हैं। विपक्ष कह रहा है कि सत्ता में आने पर फिर से अनुच्छेद 370 को लागू कर देंगे। पीएम ने कहा कि ये लोग किसी की भी मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।