GHMC चुनाव रिजल्ट पर ओवैसी बोले-'कहां है बीजेपी स्टॉर्म?, हैदराबाद में जहां-जहां गए अमित शाह और योगी, वहां-वहां हारी भाजपा

इस चुनाव में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जहां-जहां गए, वहां-वहां बीजेपी चुनाव हार गई.

GHMC चुनाव रिजल्ट पर ओवैसी बोले-'कहां है बीजेपी स्टॉर्म?, हैदराबाद में जहां-जहां गए अमित शाह और योगी, वहां-वहां हारी भाजपा

हैदरबाद नगर निगम चुनाव के परिणाम तो आ गए लेकिन सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवौसी ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। उन्होंने चुनाव में बीजेपी की लहर मानने से इनकार कर दिया और कहा कि भगवा पार्टी हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करने आई थी, लेकिन हमने उसका डेमोक्रेटिक स्ट्राइक कर दिया। हैदराबाद में बीजेपी (BJP) को मिली जीत पर ओवैसी ने अब मुखर होकर बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि भाजपा भले ही इस चुनाव में चार से 48 सीटों पर पहुंची है, लेकिन एआईएमआईएम चीफ इसे ‘बीजेपी स्टॉर्म’ यानी भाजपा की लहर मानने से नकार रहे हैं.

ओवैसी ने कहा कि हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में भगवा पार्टी के बढ़ते कदम को रोक देंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान शुरू किया था। पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ तक ने कैंपेनिंग की थी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इस चुनाव में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जहां-जहां गए, वहां-वहां बीजेपी चुनाव हार गई.

ओवैसी ने टीआरएस के परिणामों पर ये कहा


तेलंगाना राष्ट्र समिति के चुनावी प्रदर्शन पर ओवैसी ने कहा कि टीआरएस हमारे विपक्ष में है, लेकिन तेलंगाना में यह एक दुर्जेय राजनीतिक पार्टी है, इसे स्वीकार करना होगा. यह तेलंगाना की क्षेत्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करता है. मुझे यकीन है कि के चंद्रशेखर राव इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. मुझे यकीन है कि वह भाजपा (BJP) के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

ये रहा चुनाव का अंतिम परिणाम

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ टीआरएस 150 वार्डों वाले जीएचएमसी चुनाव में 55 सीटों जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इससे इतर बीजेपी को 48 और एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है.