भागवत के 'हिन्दू देशद्रोही नहीं हो सकते' वाले बयान पर पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- गोडसे के बारे में क्या कहेंगे?
ओवैसी ने भागवत के बयान पर गोडसे का उदारण देते हुए कांग्रेस समेत नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू देशभक्त बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने भागवत के बयान पर गोडसे का उदारण देते हुए कांग्रेस समेत नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया है। मोहन भागवत ने दिल्ली में एक किताब का विमोचन करते हुए एक बात कही, जिस पर विपक्ष के नेताओं ने भागवत को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू कभी भारत विरोधी नहीं हो सकता। भागवत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, बापू ने खुद माना कि उनमें देशभक्ति की भावना धर्म से ही जगी थी। क्योंकि यही हमारे धर्म के मूल में है और यही हिन्दुओं की प्रकृति भी है। भागवत ने आगे कहा, चाहे जो भी परिस्थिति हो लेकिन कोई हिन्दू कभी भी देशद्रोही नहीं हो सकता है।
If someone is Hindu he has to be patriotic, that will be his or her basic character and nature. At times you may have to awaken his or her patriotism but he (Hindu) can never be anti-India: RSS chief Mohan Bhagwat
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2021
मोहन भागवत के इसी बयान (Patriots statement) पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर जोरदार हमला किया है। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है 'क्या भागवत जवाब देंगे: गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?' औवेसी ने अगले ट्वीट में लिखा, एक धर्म के अनुयायियों को अपने आप देशभक्ति का प्रमाण जारी किया जा रहा है और जबकि दूसरे को अपनी पूरी जिंदगी यह साबित करने मे बितानी पड़ती है कि उसे यहां रहने और खुद को भारतीय कहलाने का अधिकार है।
Will Bhagwat answer: What about Gandhi's killer Godse? What about the men responsible for Nellie massacre, anti-1984 anti-Sikh & 2002 Gujarat pogroms?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 1, 2021
It's rational to assume that most INDIANS are patriots regardless of their faith. It's only in RSS's ignorant ideology....[1/2] https://t.co/fZv3GpmlIg