GHMC Elections Live Updates: हैदराबाद निकाय चुनाव में ओवैसी ने डाला वोट, दिया बड़ा बयान

इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे

 GHMC Elections Live Updates: हैदराबाद निकाय चुनाव में ओवैसी ने डाला वोट, दिया बड़ा बयान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और आसपास के इलाके में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान जारी है। असदुद्दीन ओवैसी  के गढ़ माने जाने वाले भी इस इलाके के निकाय चुनाव में बीजेपी भी पूरे दमखम के साथ उतरी है। इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी।

इस दौरान ओवैसी ने कहा, 'मैंने अपने संविधान के अधिकार से अपनी पसंद का इजहार किया है। मैं हैदराबाद की जनता से अपील करता हूं कि आप वोट का इस्तेमाल करें, यहां की जबान तहजीब के लिए वोट करें और ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।' उन्होंने कहा, 'मैं इसलिए अपील कर रहा हूं कि आप निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल कीजिये ज्यादातर ये देखा जा रहा है शहरी इलाकों में पोलिंग प्रतिशत लगातार कम हो रहा है। बैलेट पेपर का काफी वर्षों के बाद इस्तेमाल यहां हो रहा है। ये चुनाव हैदराबाद मुस्तकबिल के लिए लड़ा जा रहा है, हमारी लड़ाई उनसे है जो हैदराबाद को बदलना चाहते हैं।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए वर्ष 2015 में हुए पिछले चुनाव में बीजेपी और टीडीपी साथ मिलकर लड़े थे। इसमें उन्हें कुल 5 सीटें मिली थी, जबकि सत्ताधारी टीआरएस ने 99 सीटें जीतकर बाज़ी मारी थी।

जीएचएमसी 2015 के नतीजे..
टीआरएस- 99
एआईएमआईएम- 44
बीजेपी- 4
टीडीपी- 1
कांग्रेस- 2