हैदराबाद चुनाव में BJP नेताओं के प्रचार अभियान पर औवेसी का तंज, कहा- अब केवल ट्रंप को बुलाना बाकी

नगर निगम चुनाव की चर्चा इन दिनों पूरे देशभर में छिड़ी हुई है. इसके पिछे की वजह है भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान.

हैदराबाद चुनाव में BJP नेताओं के प्रचार अभियान पर औवेसी का तंज, कहा- अब केवल ट्रंप को बुलाना बाकी

आगामी 1 दिसंबर को होने जा रहे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.   नगर निगम चुनाव की चर्चा इन दिनों पूरे देशभर में छिड़ी हुई है. इसके पिछे की वजह है भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान. दरअसल भाजपा ने यहां चुनाव प्रचार के लिए अपने तमाम कद्दावर नेताओं को उतार दिया है. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  गृह मंत्री अमित शाह  ने हैदराबाद पहुंचकर जोर-शोर से प्रचार किया. बीजेपी के मैराथन प्रचार अभियान को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी को बुला लिया है। बस डॉनल्ड ट्रंप को बुलाना बाकी रह गया है। 


बीते शनिवार को लांगर हाउज में हुई एक रैली में ओवैसी ने कहा कि यह हैदराबाद चुनाव की तरह नहीं लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री का चुनाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कारवान में एक रैली में था और कहा कि यहां सभी को बुला लिया गया. एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रंप को भी बुला लेना चाहिए. वह सही था, केवल ट्रंप ही बचे हैं. इससे पहले भी ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि 1 दिसंबर को जनता डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेगी. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लोग लाख जिन्ना-जिन्ना कह लें लेकिन हमने जिन्ना की मोहब्बत को ठुकराया है। उन्होंने दावा किया कि एक दिसंबर को जनता मजलिस को वोट देकर बीजेपी को जोरदार तमाचा मारेगी।


शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद पहुंचे थे. उन्होंने यहां रोड शो किए और देर शाम एक सभा को संबोधित किया. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो  किया था. अभियान के दौरान आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग उनसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर हो जाना चाहिए. ओवैसी ने कहा ' जो शख्स  का नाम बदलना चाहता है, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी  लेकिन इस शहर का नाम नहीं बदलेगा। हम अली के नाम लेवा हैं। हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे। मैं आप लोगों (मतदाताओं) को वास्ता देता हूं कि आप लोगों को जवाब देना होगा उन लोगों को जो शहर का नाम बदलना चाहते है।'