दूसरे चरण के मतदान से पहले तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ता के घर में हमला किया था
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, लेकिन मतदान से पहले बुधवार को यहां केशपुर में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ता के घर में हमला किया था। जानकारी के मुताबिक, 40 साल से उत्तम दोलाई की केशपुर के हरिहरचाक इलाके में हत्या की गई। इस मामले में गुरुवार सुबह तक पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीएमसी का आरोप है कि बीते दिन जब उत्तम दोलाई अपने घर में खाना खा रहे थे, तब बीजेपी के कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। उनके पेट में चाकू मारा गया, जिसके बाग उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद से ही केशपुर इलाके में तनाव का माहौल है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। गुरुवार सुबह जब इलाके में मतदान शुरू हुआ, तब भी यहां पर अनबन की खबरें आती रहीं। गुरुवार सुबह ही केशपुर में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गाड़ी पर हमला किया गया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। बीजेपी नेता ने बाद में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है।