एक बार फिर ठुकराया UN काउंसिल ने पाकिस्तान का प्रस्ताव
यूएन काउंसिल में पाकिस्तान ने दो भारतीयों को आतंकी ठहराने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसे सिक्योरिटी काउंसिल ने खारिज कर दिया। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने यह जानकारी ट्विटर पर दी।
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल (UN Council) में पाकिस्तान की एक और चाल नाकाम हो गई। इस साल में दूसरी बार पाकिस्तान ने इस तरह की हरकत की है। यूएन काउंसिल में पाकिस्तान ने दो भारतीयों को आतंकी ठहराने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसे सिक्योरिटी काउंसिल ने खारिज कर दिया। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने यह जानकारी ट्विटर पर दी।
यूएन कॉउन्सिल एक ऐसी बैठक है जिसमें आतंकी कार्य में शामिल होने वाले किसी भी देश के नागरिकों की किसी भी काम की सूचि पर रोक लगा सकते हैं। यूएन कॉउन्सिल में पाकिस्तान ने कुल चार भारतीयों को आतंकी ठहराने की कोशिश की थी। यह चारों ही अफगानिस्तान में काम करते थे। पाकिस्तान तालिबान की मदद से भारत को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने चार भारतीयों को आतंकी घोषित कराने की चाल चली थी। जब इस बात का भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला। तब एक खुफिया मिशन के तहत इन्हें भारत पहुंचाया गया।
सिक्योरिटी काउंसिल (UN Council) में शामिल अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और बेल्जियम ने पाकिस्तान का यह प्रस्ताव खारिज करते हुए इस पर होने वाली आगे की कार्रवाई भी रोक दी।