जयपुर पहुंचते ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन सबसे पहले सीएम गहलोत और पायलट से की मुलाकात
अजय माकन के सम्मान में सीएम गहलोत ने सीएमआर में रात्रि भोज का आयोजन किया था. जिसके लिए पायलट को भी न्योता भेजा गया था.
राजस्थान की सियासत में चले लम्बे सियासी घमासान के बाद अब पहली बार नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर पहंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीएमआर में मुलाक़ात की.
अजय माकन के सम्मान में सीएम गहलोत ने सीएमआर में डिनर का आयोजन किया था. जिसके लिए पायलट को भी न्योता भेजा गया था. वहीं सियासी संग्राम के अंत के बाद यह दूसरा मौका है जब सीएम गहलोत और सचिन पायलट की मुलाक़ात हुई.
सीएम गहलोत से मुलाक़ात के बाद माकन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इसके बाद माकन पायलट के आवास पर भी पहुंचे जहां आधे घंटे अहम बैठक हुई. इन तीनों मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा माकन के साथ मौजूद रहे.
वहीं माकन आज कांग्रेस के 50 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. इन सभी नेताओं से माकन 10- 10 मिनट वन टू वन करेंगे. इस दौरान रघुवीर मीणा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, कांग्रेस सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, धीरज गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, बीडी कल्ला, डॉ.चंद्रभान, चौधरी नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, पूर्व सांसद अश्क अली टाक समेत कई नेताओं के मन की बात जानेंगे.