दो बड़ी भर्ती परीक्षा रद्द करने पर पूनिया और राठौड़ ने कहा -‘गहलोत सरकार वीक, पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक’

ट्वीट में डॉ पूनिया ने कहा, कि पर्चे लीक-गहलोत वीक… कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक,कभी सरकार के विधायक लीक, कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक......

दो बड़ी भर्ती परीक्षा रद्द करने पर पूनिया और राठौड़ ने कहा -‘गहलोत सरकार वीक, पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक’


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक दिनों में ही दो बड़ी भर्ती परीक्षा रद्द (Jen & Patwaar) कर दी है. जिसके बाद अब एक बार भी अभ्यर्थियों को अपने सपने अन्धकार में दिखाई दे रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने भर्ती परीक्षाओं को रद्द किये जाने के मामले में सरकार और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है। डॉ पूनिया ने ‘पर्चे लीक, गहलोत वीक’ की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना भी साधा है।

आज जारी एक ट्वीट में डॉ पूनिया ने कहा, कि पर्चे लीक-गहलोत वीक… कभी सरकार का उपमुख्यमंत्री लीक,कभी सरकार के विधायक लीक, कभी पार्टी के पदाधिकारी लीक,कभी परीक्षा के पर्चे लीक,कभी विधायकों की चिट्ठी लीक और इसका कारण सिर्फ एक- प्रदेश का मुख्यमंत्री वीक, उन्होंने कहा कि वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सब लीक है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री और सरकार को ‘कमज़ोर’ करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध जताने के लिए नया हैश टैग #WeakGehlot भी जारी किया। फिलहाल भाजपा का आईटी सेल और पार्टी समर्थित यूज़र्स इस हैश टैग को ट्रेंड करवाने में जुटे हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बेरोजगार युवा पूरे साल इन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन ऐनवक्त पर सरकार की नाकामियों की वजह से परीक्षा स्थगित होना परीक्षार्थियों और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है. गहलोत सरकार बार-बार बेरोजगारों को नौकरी का सपना दिखाकर तोड़ रही है.
राठौड़ ने कहा कि पटवार, जूनियर इंजीनियर (JEn-Patwaar), चिकित्सा अधिकारी, एनटीटी और लाइब्रेरियन सहित कई भर्ती परीक्षाओं का स्थगित होना राज्य सरकार की बड़ी विफलता है. सरकार दो वर्षों में युवाओं के भविष्य के प्रति जरा भी गंभीर नहीं दिखी है. भर्तियों का स्थगित होना सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है.


उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य है कि 2 वर्षों में कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा. इसके बावजूद सरकार की सरपरस्ती में इन परीक्षाओं को रद्द करने के कारक बने लोगों पर कभी कार्रवाई नहीं हुई जिसके पश्चात् राजस्थान में प्रश्न पत्र माफिया पैदा हो गए और सरकार कोई भी भर्ती करवाने में सफल नहीं हुई.

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश मेघवाल ने कहा, 'राजस्थान सरकार वीक है और पेपर हो रहे लीक है। हर मुद्दे पर विफल गहलोत सरकार युवाओं के सपनों का मज़ाक बना रही है। एक ही दिन में कनिष्ठ अभियंता व पटवार भर्ती परीक्षा निरस्त होना सरकार के कुप्रबंधन और असंवेदनशीलता का परिचायक है।'