OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स एक बार फिर विवादों में, भारतीय वायु सेना ने आर्म्ड फोर्सेस को गलत ढंग से दिखाने पर जताई आपत्ति

AK VS AK सीरीज का ट्रेलर विवादों में आ गया है। गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के बाद एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने बॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर निशाना साधा है।

OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स एक बार फिर विवादों में, भारतीय वायु सेना ने आर्म्ड फोर्सेस को गलत ढंग से दिखाने पर जताई आपत्ति

भारत के अंदर नेटफ्लिक्स पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। नेटफ्लिक्स पर आरोप लग चुके है कि पूरी दुनिया में हिन्दू विरोधी कंटेट प्रसारित कर रहा है। इसके बाद अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर अनिल कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट AK VS AK को लेकर विवादों में फंसती नजर आ रही है। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यम का एक अपकमिंग प्रोजेक्ट विवादों में पड़ता नजर आ रहा है। इसमें अनिल कपूर को वायुसेना अधिकारी के रोल में दिखाए जाने वाले सीन पर वायुसेना ने आपत्ति जताई है। वायुसेना ने बुधवार को ट्वीट कर नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट से इस सीन को हटाए जाने की मांग की है।

AK VS AK सीरीज का ट्रेलर विवादों में आ गया है। गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के बाद एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने बॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर निशाना साधा है। एक दिन पहले ही रिलीज हुए ट्रेलर में इंडियन एयरफोर्स की वर्दी में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में अनिल, अनुराग को गालियां दे रहे हैं। IAF ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। वायुसेना की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि फिल्म में इस तरह का सीन तुरंत हटना चाहिए।

वायुसेना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है। ये देश से लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है, ऐसे में इस सीन को हटाना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जहां बॉलीवुड की किसी फिल्म या वेब शो में सेना के अधिकारी को वर्दी पहने कुछ गलत करते हुए दिखाया गया है। जिसको लेकर विवाद हुआ है। बीते दिनों एकता कपूर निर्मित एक वेब शो में सेना की वर्दी पहने कैरेक्टर के साथ कुछ गलत दिखाया गया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था।