दिल्ली एम्स को लेकर हुआ बड़ा फैसला, बंद हुई ओपीडी सेवाएं, जानिए क्या है वजह

मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हों इसके लिए आज से एम्स की ओपीडी बंद की जा रही है

दिल्ली एम्स को लेकर हुआ बड़ा फैसला, बंद हुई ओपीडी सेवाएं, जानिए क्या है वजह

दिल्ली एम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एम्स में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है। एम्स के मेडिकल अधीक्षक डीके शर्मा ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हों इसके लिए आज से एम्स की ओपीडी बंद की जा रही है। उन्होंने जनरल और प्राइवेट वार्ड को भी बंद करने की बात कही है। इससे जिन मरीजों को बेड की ज्यादा जरूरत उन्हें उपलब्ध कराया जा सकेगा। 

दरअसल कोरोना के चलते बीते कुछ महीने एम्स की ओपीडी बंद थी और अब इसे कोरोना की ही वजह से दोबारा बंद किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक आने वाले दो हफ्तों तक ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे।
जनरल और प्राइवेट वार्ड में जो इमरजेंसी या सेमी-इमरजेंसी मरीज पहले से भर्ती हैं उनका इलाज होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इमरजेंसी मरीजों को पर्याप्त बेड नहीं मिल पा रहे थे।

इस समय भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच गई है और एक्टिव केसों की संख्या भी आठ लाख के पार है। ऐसे में देश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते एम्स में मरीजों की संख्या हमेशा ही ज्यादा रहती है जिसके चलते ओपीडी दोबारा बंद करने का फैसला लिया गया है।