अब चीन की सेना ने माना कि उसके पास हैं अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक

रिजिजू ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारतीय सेना की ओर से भेजे गए हॉटलाइन मैसेज का जवाब दिया है. उन्हें पुष्टि की है कि अरुणाचल के लापता युवक उनके पक्ष में पाए गए हैं.

अब चीन की सेना ने माना कि उसके पास हैं अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन के पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन मैसेज का जवाब दिया है. चीनी सेना ने पुष्टि की है कि पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक चीन की सीमा में मिले हैं. किरेन रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि उन युवकों को भारत को सौंपने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. 

रिजिजू ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारतीय सेना की ओर से भेजे गए हॉटलाइन मैसेज का जवाब दिया है. उन्हें पुष्टि की है कि अरुणाचल के लापता युवक उनके पक्ष में पाए गए हैं. उन्हें वापस लाए जाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. ये युवक राज्य के अपर सुबांसिरी जिले से शुक्रवार को लापता हो गए थे.

अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि इन नागरिकों का चीनी सेना ने अपहरण किया है. इससे पहले सोमवार को चीन ने पांचों भारतीयों के अपहरण की जानकारी देने से इनकार किया था. चीन ने कहा था कि उसे इस बारे में भारतीय सेना की ओर से संदेश भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं है. 

जानकारी के अनुसार ये युवक भारतीय सेना के लिए पोर्टर के रूप में काम करते थे जो दुर्गम क्षेत्रों में सामान की ढुलाई करते थे. इन युवकों के अगवा होने के मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम को मैकमोहन लाइन (भारत-चीन सीमा रेखा) से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में भेजा गया था. 

सोमवार को भारतीय युवकों के बारे में पूछे जाने पर चीन ने एक और हिमाकत करते हुए अरुणाचल प्रदेश को ही अपना हिस्सा बता डाला था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा था कि चीन ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है,